कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले ? ( Computer me screenshot kaise le ) नमस्कार दोस्तों, Computer जो हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चूका है। बिना Computer के कुछ भी काम करना आज संभव ही नही है। फिर कोई बिल बनाना हो या कोई अन्य मशीन को Computer की सहायता से चलाना हो।
अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है तो आपको पता होगा की कंप्यूटर में किसी भी Screen का Photo खींच सकते है और उसको किसी भी Photo Application में सेव कर सकते है। अब सवाल यह आता है की आखिर हम Computer में Screenshot कैसे ले सकते है? आईये जानते है इनके बारे में विस्तार से –
Computer में Screenshot कैसे ले?
अगर आप Computer में किसी भी Screen, Photo या Document का Screenshot लेना चाहते है तो उसके लिए आपको हम कुछ आसान प्रोसेस बता रहे है जिनकी मदद से आप अपने Computer में किसी भी Screen का Screenshot ले सकते है। यह है आसान प्रक्रिया –
- Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले उस Screen या Document को Open करना होता है जिसका Photo Capture करना है या जिस Document का आपको Screenshot लेना है।
- Step 2 – इसके बाद Computer में Keyboard से PrtSc बटन को Press करना होता है। इसके बाद जैसे ही आप उस बटन को दबाते है तो उसके बाद वो स्क्रीन का पूरा कॉपी हो जाता है जिसको आप किसी अभी अन्य Image Software में जैसे MS Paint इतियादी में Paste कर सकते है।
इस तरह से आप किसी भी Computer में Screen Shot ले सकते है और वो भी बेहद ही आसानी से।
Computer Screenshot के Benefits
किसी भी Computer में अगर आप Screenshot लेते है तो उसके कई तरह के फायदे है जो कुछ आगे आपको बताये गये है।
- Computer में कई बार ऐसे Photos या Document होते है जिनको हम आसानी से Print नही ले पाते है, तो उन सभी तरह के Document को हम Screenshot की सहायता से Photo के रूप में Save कर सकते है और उनको प्रिंट ले सकते है।
- किसी भी Document या कोई भी Video में भी कोई भी फोटो ले सकते है और उसे अपने कंप्यूटर में Save कर सकते है जो की बेःद ही आसान और सरल तरीका है।
- किसी भी विडियो में से कोई भी Photo का Screenshot लेकर उसको Save कर सकते है और उन्हें भविष्य में प्रिंट भी ले सकते है।
यह सभी इस Feature के फायदे है।
Screenshot option in computer
Computer में Screenshot लेने हेतु हमारे पास यह कुछ और Option मोजूद रहते है। इन सभी आप्शन को आप इस तरह से Open कर सकते है।
- Step 1 – इसके लिए सबसे पहले आपको Start Button पर आना होता है।
- Step 2 – यहाँ पर आने के बाद इसमें Snipping tool का Option मिल जाता है जिस पर आना होता है। इसके बाद के TAb खुलता है जिसमे New Option की सहायता से आप किसी भी Screen का Screenshot ले सकते है।
Conclusions
इस Article में आपको कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले ? ( Computer me screenshot kaise le ) ले बारे में बताया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा। इसे शेयर जरुर करें।