Gmail में Chat कैसे करें? ( Gmail me chat kaise kare ) नमसकर दोस्तो, हम दोस्तों से बात करने के लिए अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Facebook, Twitter, Instagram जैसे कई Powerfull social media tools का इस्तेमाल करते है। यह एक Common Platform है जिनका इस्तेमाल कर कोई करता है और उन सब के बारे में हर कोई जानता है।
अगर आप किसी ऐसे प्लेटफार्म के बारे में जानकारी लेना चाहते है जहा पर से आप काफी आसानी से और एकदम सुरक्षित तरीके से Chat करना चाहते है तो उसके लिए हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से Chat कर सकते है और एकदम सुरक्षित तरीके से Chat कर सकते है।
आईये जानते है इन सब के बारे में आप किस तरह से Gmail की मदद से Chat कर सकते है और साथ ही Chat में Video, Document, Photos इत्यादि भेज सकते है।
Gmail में Chat कैसे करें?
Gmail में Chat करने के लिए वैसे Defalt में कोई Option नही आता है। इसके लिए हमे अलग से Enable करना होता है। अगर आप इसको Active करते है तो उसके लिए कुछ सामान्य तरीके Follow करने होते है।
किसी भी Email या Gmail में Chat का option Enable करने की लिए कुछ सामान्य तरीके अपनाने होते है जिनकी मदद से आप काफी आसानी से उन्हें Enable कर सकते है। उन सभी तरीकों के बारे में आपको हम विस्तृत रूप से बता रहे है।
Gmail में Chat कैसे Enable करें?
Gmail में अगर आप इस Option को Enable करना चाहते है तो उसके लिए आपको हम यह एक प्रोसेस सीधा बता रहे है जिनकी मदद से इसे enable कर सकते है। यह है तरीका –
- Step 1 – इसके लिए सबसे पहले अपने Phone में Gmail Application को Open करना होता है।
- Step 2 – इसके बाद उस Application में दायीं और ( Left side ) में तीन लाइन बार का एक आप्शन मिल जाता है। जिस पर क्लिक करना होता है और उसके बाद एक Menu लिस्ट खुल जाती है।
- Step 3 – इसके बाद इस Menu List में सबसे नीचे की और एक Setting का आप्शन मिल जाता है उस पर क्लिक करना होता है। जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो उसके बाद आपके फ़ोन में जितनी भी ईमेल आईडी खुली होती है उनकी लिस्ट मिल जाती है। उस लिस्ट में आपको उस ईमेल का चुनाव करना होता है जिस ईमेल में आपको Chat का आप्शन Enable करना होता है।
- Step 4 – उस ईमेल का चुनाव करने के बाद उसमे Chat का आप्शन मिलता है जिसके सामने एक Check Box दिखाई देता है, उस पर क्लिक करना होता है जिसके बाद वो आप्शन आपके उस ईमेल में ओपन हो जाता है और उसके बाद आप Gmail से भी Chat कर सकते है वो भी काफी आसानी से।
Conclusions
इस Article में आपको Gmail में Chat कैसे करें? ( Gmail me chat kaise kare ) के बारे में बताया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा। इसे शेयर जरुर करें।