आपने अपने जीवन मे कभी न कभी Internet के बारे मे सुना जरूर होगा बल्कि आपने कभी न कभी Internet का उपयोग जरूर किया होगा। Internet की सहायता से कई काम आसानी से हो जाता है।
Internet के जरिये हम देश विदेश की बातों को जान सकते है, एक दूसरे से विडियो के जरिये बात कर सकते है। इसके अलावा भी और कुछ कर सकते है जो की काफी जरूरी है आज के समय मे। इस लेख को अंत तक पढे ताकि आपको Internet के बारे मे पूरी जानकारी मिल सके।
Internet क्या है ? ( What is internet )
सामान्य भाषा मे समझे तो Internet या नेटवर्क कम्प्यूटरों का एक जाल है जो की LAN के माध्यम से जुड़ा हुआ होता है। दूसरे शब्दों मे कहे तो Internet प्रोटोकॉल के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करने का एक साधन है।
यह कहना सही भी है की आवश्यकता ही आविष्कारों की जननी है। इन्टरनेट की खोज पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है। आपको शायद पता होगा की इन्टरनेट का इतिहास इतना भी ज्यादा पुराना नहीं है।
सन 1960 में अमेरिका मे शीत युद्ध के दौरान गुप्त रूप से बहुत तेज गति से जरूरी सूचनाओं के आदान प्रदान करने की आवश्यकता हुई। इसी जरूरी आवश्यकता की पूर्ति करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर एक नेटवर्क की खोज हुई, जिसे आज हम Internet के नाम से जानते है, इसे नेटवर्किंग भी कहते है।
अगर बात की जाए कि Internet की खोज किसने की थी इसमें किसी भी एक व्यक्ति को पूरा श्रेय नहीं दिया जा सकता है क्यों इसके लिए कई लोगो ने अपना आधुनिक सोच वाला दिमाग लगाया था। Internet का आविष्कार करने में कई लोगों ने अपना योगदान किया था।
Internet का मालिक कौन है ? ( Who is the owner of Internet )
Internet की खोज के पीछे वैसे तो कई लोगो का हाथ था। अमेरिका मे तत्कालीन मे हो रहे शीत युद्ध के दौरान सबसे पहले लियोनार्ड क्लेरॉक ने जो की सरकारी कर्मचारी व रक्षा विभाग मे थे, अमेरिकी रक्षा विभाग को एक नयी तकनीक से लैस करने करने के लिए नई योजना बनाई।
इस योजना के अनुसार कई कई अलग अलग कंप्यूटरों को आपस में जोड़ कर सूचनाओं का आदान प्रदान करना था, जिससे कि सेना को जरुरी जानकारी कम समय मे बहुत जल्दी मिल जाए।
इस नेटवर्क को बनाने मे अमेरिका के दो वैज्ञानिकों ने साथ दिया जिनको हम J.C.R. Licklider और रोबर्ट टेलर (Robert Taylor) के नाम से जानते है। उन्होंने सन 1962 मे कंप्यूटर का एक Galactic Network बनाने का प्रस्ताव रखा था जिस पर वर्तमान मे कार्य हो रहा है।
1970 के इस दशक के अंत तक, ( Winten Sirf ) विंटन सेर्फ नाम के एक कंप्यूटर साइंटिस्ट ने दुनिया के लगभग सभी मिनी-नेटवर्कों पर एक-दूसरे के साथ संवाद करने के लिए सभी प्रकार के कंप्यूटरों के लिए एक तरीका विकसित करके इस समस्या को हल करना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपने आविष्कार को “Transmission control unit” कहा गया।
Internet का उपयोग ( Uses of internet )
Internet को आज के समय मे कौन नही जानता, साथ ही Internet के उपयोगों के बारे मे भी जानते है होंगे पर कुछ बातें हम आपको इस लेख मे बता रहे है जो की आपको जानना जरूरी है वास्तव मे Internet का उपयोग क्या है ?
- Internet की सहायता है हम देश विदेश से जानकारी प्राप्त करते है साथ ही न्यूज देख सकते है। दूनिया मे जो भी घटनाएं होती है उनके बारे मे Internet हमे काफी आसानी से एक क्लिक मे बता देता है।
- Internet की सहायता से हम किसी को भी कही भी कोई भी संदेश व मैसेज भेज सकते है, फिर चाहे वह मैसेज फोटो मे हो, विडियो मे हो या लिखित मे, सब कुछ ई-मेल की सहायता से भेजा जा सकता है।
- अगर आपको कोई भी वीडियो देखना है या कोई ऐसी जानकारी प्राप्त करनी है जो केवल वीडियो के माध्यम से ही प्राप्त की जा सकती है वह आप यूट्यूब या अन्य किसी वीडियो दिखाने वाली वेबसाइट से देख सकते है। अगर आप कोई वीडियो अपलोड भी करना चाहते है तो आप उसे यूट्यूब या अन्य विडियो शेयरिंग कंपनी या वेबसाइट की सहायता से शेयर भी कर सकते है।
- Internet के माध्यम से आप ओनलाइन पढाई कर सकते है जो की आपको अपने से घर से दूर जाने से रोकती है और आपको शिक्षा में एक बेहतर क्वालिटी प्रदान करती है।
- Internet की दुनिया आपको पढाई के साथ कमाई कराने मे भी मदद करती है। Internet के माध्यम से आप कमाई भी कर सकते है। आज के समय मे ब्लॉगिंग और विडियो ब्लॉगिंग काफी पॉपुलर है जो की आपको काफी ज्यादा कमाई देते है।
- Internet की मदद से आप किसी भी विषय पर रिसर्च कर सकते है जो की आपके ज्ञान को बढाता है। इसके अलावा आप Internet पर इसके अलावा किसी भी विषय के बारे मे पढ सकते है।
- Internet के माध्यम से आप अपने पसंद के गीत, वीडियो, डॉक्यूमेंट, फाइल इत्यादि डाउनलोड कर सकते है। Internet के माध्यम से आप कुछ भी कर सकते है।
- Internet की सहायता से आप किसी भी प्रकार के टिकट बुक कर सकते है, Internet की सहायता से आप कुछ भी जानकारी प्राप्त कर सकते है, टूर बना सकते है।
- Internet पर आप अपनी पसंद की नौकरी के बारे मे सर्च कर सकते है एवं Internet की सहायता से आप ई-इंटरव्यू भी दे सकते है।
Internet के संबंध मे कुछ शब्दावलियां
Internet से संबंधित कुछ शब्दावली निम्न है, इन शब्दावलियों को आप अपने शिक्षा संबंधित क्षेत्र के तौर पर समझ सकते है।
API– Application Programming Interface
ASCII– American Standard Code for Information Interchange
ATA– Advanced Technology Attachment
BIOS– Basic Input Output System
CD– Compact Disc
CD-R– CD-Recordable
CD-ROM– CD Read-Only Memory
CD-RW– CD-Rewritable
CPU– Central Processing Unit
HDMI– High-Definition Multimedia Interface
HTML– Hypertext Markup Language
HTTP– Hypertext Transfer Protocol
ICP– Internet Cache Protocol
IP– Internet Protocol
ISP– Internet Service Provider
IT– Information Technology
J2EE– Java 2 Enterprise Edition
J2ME– Java 2 Micro Edition
J2SE– Java 2 Standard Edition
JPEG– Joint Photographic Experts Group
JRE– Java Runtime Environment
JS– JavaScript
KB– Kilo Byte
LAN– Local Area Network
LCD– Liquid Crystal Display
LED– Light Emitting Diode
LPI– Linux Professional Institute
LUG– Linux User Group
MAC – Media Access Control
MB– Mega Byte
URL– Uniform Resource Locator
USB– Universal Serial Bus
UTC– Coordinated Universal Time
VGA – Video Graphics Array
Virus – Vital Information Resources Under Seize
VoIP– Voice over Internet Protocol
VPN- Virtual Private Network
WAN– Wide Area Network
WAP– Wireless Access Point
WiFi – Wireless Fidelity
WiMAX– Worldwide Interoperability for Microwave Access
WLAN– Wireless Local Area Network
WWW– World Wide Web
भारत मे Internet की शुरुआत 14 अगस्त 1995 मे हुई थी। भारत मे Internet को लाने का श्रेय विदेश संचार निगम लिमिटेड को दिया जाता है। भारत मे ब्रॉडबैंड की सुविधा 15 अगस्त 1995 से शुरू हुई थी। भारत मे Internet के आने के बाद कुछ फायदे हुए है तो इससे कुछ नुकसान भी हुए है जिसके बारे मे आपको जानना चाहिए की इससे साइबर अपराध बढ गये है जो की काफी खतरनाक है।
निष्कर्ष
इस लेख मे आपको Internet के बारे मे बताया गया है साथ Internet का कैसे आप अपने दैनिक जीवन मे उपयोग कर सकते है इसके बारे मे भी बताया गया है। सामान्य भाषा मे समझे तो Internet या नेटवर्क कम्प्यूटरों का एक जाल है जो की LAN के माध्यम से जुड़ा हुआ होता है। दूसरे शब्दों मे कहे तो Internet प्रोटोकॉल के माध्यम से सूचनाओं का आदान प्रदान करने का एक साधन है। यह कहना सही भी है की आवश्यकता ही आविष्कारों की जननी है। इन्टरनेट की खोज पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है।